आईपीएल के 13 सीजन का सफर प्लेऑफ तक पहुंच गया है। कोरोना के कारण यूएई में बिना दर्शकों के खेला गया सीजन काफी खास रहा,और अब ट्रॉफी के लिए चार ही टीमें बची हैं। पहला क्वालीफायर मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल में चार बार की चैंपियन मुंबई की नजर पाचवें किताब पर होगी वही दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। लीग मैचों में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैचों में हराया था क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। उस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से भिड़ेगी।
संभावित टीम
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन/नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स/शिमरन हेटमायर/कीमो पॉल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे.