ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शानदार तिहरा शतक लगाया। वॉर्नर के लिए ये शतक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण रहा कि उन्होंने बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल का बैन पूरा कर इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। वॉर्नर की इस पारी से उनकी पत्नी केंडिस सबसे ज्यादा इमोशनल हुईं। यहां तक की केंडिस इस शतकीय पारी के बाद रो पड़ी थी। अब उन्होंने राष्ट्रपित महात्मा गांधी की पंक्तियों का उपयोग करते हुए वॉर्नर के आलोचकों को जवाब दिया है।

बता दें कि वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट 335 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।