Three-day Tennis Ball Cricket Tournament from May 24 - Star of Mysoreखैरागढ़।भाजपा युवा मोर्चा खैरागढ़ द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के सरंक्षण में खैरागढ़ एवं छुईखदान स्तरीय   युवा मोर्चा कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रवेश शुल्क 700 रुपये  प्रथम पुरुस्कार 25 हजार 1 रुपए  और द्वितीय पुरुस्कार 15हजार1 रुपये है।टूर्नामेंट 30 जनवरी से शुरु होगी। जिसमें अन्य मैन आफ द मैच ,मैन आफ द सीरीज सहित अन्य पुरुस्कार भी शामिल है। टूर्नामेंट में भाग लेने अंकित तिवारी-9926942360,लाल निकेश सिंह पीनू -9407673002शौर्या दित्य सिंह -8982536898,विक्की गुनी-7879804015,उत्कर्ष तिवारी-9109005076, से सम्पर्क कर सकते हैं।