खैरागढ़ : बेहाल सड़क से परेशान होकर सौ से अधिक छात्रों और ग्रामीणों ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी। लेकिन अब तक मरम्मत की कोई सुचना या गतिविधि नहीं है. कुलीकसा से छुईखदान जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लगभग 5 किलोमीटर और ढीमरीन कुआँ से अमलीडीह होकर कुलीकसा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, 4 किलोमीटर, अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। इसीलिए सुदूर घोघरे और कुलीकसा के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर और विभाग के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने का निर्णय लिया था।
अब कहाँ जाएँ - जब जिले के मुखिया विद्यार्थियों की आवाज नहीं सुन रहे तो किसकी पुकार का का होगा असर!
ग्रामीणों ने बताया सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है, सड़क पर अत्यधिक कीचड़, पत्थर, पानी से भरे गड्ढे होने के कारण छात्र और राहगीर अनेक दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं, स्कूल जाना बंद कर रहे हैं। कक्षा नवी से महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी बदहाल सड़क में चलकर शिक्षा अध्ययन के लिए, स्वास्थ्य के आपातकाल में, खेती-किसानी के कार्य में, प्रशासनिक कामों में आने जाने के लिए ग्रामीण जन और छात्र मजबूर हैं। वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने से ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क की स्थिति हर बार बद से बदतर हो जाती है, जिसके कारण हमें यहां तक आने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई पालकों ने अपनी बेटियों की पढ़ाई तक को छुड़वा दिया है।