खैरागढ़ : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में श्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश। कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का रहा लगातार प्रयास और विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे, सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दिए.
अपनी अलग कार्यशैली और निरंतर मेहनत के लिए पहचाने जाने वाले विप्लव साहू के 200 से अधिक कार्यकर्ता साथियों के समर्थन के साथ कॉन्ग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया। नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पूरे हिस्से में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी क्योंकि विप्लव साहू खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ चुके हैं, वह पूरे जिले में खासे लोकप्रिय हैं। अपनी गतिविधियों से राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में सहकारिता और उद्योग समिति के साथ ही शिक्षा और जागरूकता के कार्यक्रमों के कारण जाने जाते हैं।