RAJNANDGAON | जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, सप्ताह में दो दिवस निरंतर अवकाश होने से प्रशासनिक कार्यों में देरी हो रही है जिसकी वजह से जनता का काम करने के लिए प्रशासन को महीने के मात्र 20 दिन मिलते हैं. जबकि 50 से अधिक विभागों के हजारों लाखों प्रकरण राजस्व प्रशासन आदि मसलों में लंबित पड़े हुए हैं। 2 साल के कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था. अब कोरोना काल समाप्त हो गया है. सभी चीजें व्यवस्थित हो गई है. अब प्रशासनिक कार्य क्षमता में कसावट लाते हुए शनिवार के अवकाश को बंद करते हुए सभी शासकीय, अर्थ- शासकीय कार्यालय सप्ताह के 6 दिन निरंतर रूप से खुलने चाहिए, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और कार्यों में गति आए।