KHAIRAGARH | कांग्रेस के युवा नेता मनोहर सेन ने कहा बजट में जों उम्मीद किऐ थे हम उनसे कहीं ज्यादा मिला अब छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 देने का घोषणा करने पर बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला साथ ही हमारी मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत रसोईयों को 1800 रुपये प्रतिमाह ,साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10000 किया गया छत्तीसगढ़ सरकार भुपेश बघेल जी की सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुऐ बेहतरीन बजट तैयार किया गया छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐ पहला बजट होगा जो सभी वर्गों के लोग खुशी से झुम उठे
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं