हैदराबाद में महिला डॉक्टर (veterinarian) के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में गुस्सा बना हुआ है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों ने प्रदर्शन जारी है, वहीं सोमवार को यह मामला संसद में भी उठा। कांग्रेस ने इस पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा में सपा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachcan) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हैदराबाद के दोषियों को जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए। उन्हें किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता है। इस पर राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने भी कहा कि ऐसे अपराध करने वालों पर दया नहीं होना चाहिए। लोकसभा में स्पीकर ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे दी है।