हैदराबाद में महिला डॉक्टर (veterinarian) के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में गुस्सा बना हुआ है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों ने प्रदर्शन जारी है, वहीं सोमवार को यह मामला संसद में भी उठा। कांग्रेस ने इस पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा में सपा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachcan) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हैदराबाद के दोषियों को जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए। उन्हें किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता है। इस पर राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने भी कहा कि ऐसे अपराध करने वालों पर दया नहीं होना चाहिए। लोकसभा में स्पीकर ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे दी है।
हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार

More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं
- रोड पर सजी दुकान पालिका ने दी हिदायत