खैरागढ़। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के निर्देशन में खैरागढ़ शहर मंडल खैरागढ़ द्वारा कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान और अपराधियों को खुला छोड़ कर पीड़ित हिंदू पक्ष के लोगों को ही जेल में बंद करने वाली इस हिंदू विरोधी भूपेश सरकार के विरोध में उनके मंत्री मो. अकबर का वार्ड क्रमांक 4 राजफेमिली में युवा मोर्चा के द्वारा व तुरकारी पारा में वरिष्ठ भाजपाइयों द्वारा पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर रहे वार्ड नम्बर 4 में लाल शौर्या दित्य सिंह, निकेश सिंह,अंकित तिवारी, रवि मानिकपुरी, अभिषेक सिंह,हर्ष दीप सिंह, अनीश सिंह,सत्य प्रताप सिंह,दिव्यांश सिंह,मानस सिंह वहीं तुरकारी पारा में पूर्व पार्षद विकेश गुप्ता ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक श्रीवास,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता विनय चोपड़ा ,सचिन गुप्ता, सोनू सिंह ठाकुर, राकेश गुप्ता ,आर्यन श्रीवास, पीयूष जैन, नितेश वर्मा एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।