एकेडेमिक कैंप में हुए युवाओं के साथ 1 घंटे की बैठक में राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू ने युवाओं को विज्ञान के बढ़ते चमत्कारों से रूबरू करवाने की कोशिश की। उन्होंने युवाओं को उनके पास उपलब्ध सुविधाओं और वैज्ञानिक गैजेट्स का सदुपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, देश दुनिया में बढ़ रही वैज्ञानिक आविष्कार जिसकी गति दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और मनुष्यों के काम को आसान करने के साथ-साथ कईयों के नौकरियों को भी छीन रही है। भविष्य में भारत की बेरोजगारी और भी बढ़ने की संभावना है। विप्लव साहू ने कहा कि बहुत सारे देशों में इन सभी बदलावों के प्रति वहां के युवा, उनके प्राचार्य, एवं उनके माता-पिता जागरूक रहते हैं, पर हमारे देश, हमारे शहरों में बहुत कम आबादी के ही लोग जानकार होते हैं। हमारे देश की जो युवाओं की बड़ी आबादी है वह लगभग अपने दिन का तीन से चार घंटा सोशल मीडिया में मनोरंजन पर बिता देता है। कुछ जो पढ़ने वाले हैं, वे पुराने पेटर्न्स को फॉलो कर रहे हैं और किसी भी सरकारी नौकरी की फिराक पर लगे हैं। इस प्रकार अगर हम युवाओं और उनके एकेडमिक संस्थानों को नए टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक नहीं कर पाए तो शायद हम औरों से बहुत ज्यादा पीछे हो जाएंगे। समय के साथ-साथ, मेहनत के साथ-साथ अब हमें टेक्नोलॉजी के साथ भी चलना सीखना होगा। आजकल जो सबसे ज्यादा चर्चे में है AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जो मनुष्य के लगभग हर एक काम को बहुत सफाई से, कम समय में और बहुत अच्छे तरीके से कर सकता है। एक तरफ से वरदान भी है लेकिन यह अभिशाप भी है क्योंकि यह बहुत सारे लोगों की नौकरियां लेने वाली है। उन्होंने कहा, नई टेक्नोलॉजी है, इसका उपयोग करके काम को तेजी से कर सकते हैं। बहुत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं, और इससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत कर सकते हैं। ऐसा उन्होंने युवाओं को करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग करके हम बहुत आगे जा सकते हैं। यह 1 घंटे की मीटिंग युवाओं के लिए काफी प्रभावशाली रहा। उन्होंने बदलते दुनिया और बदलते काम के तरीकों की जानकारी बहुत उत्सुकता के साथ ग्रहण की।
भारत
वक्त आपको छोड़कर आगे निकल रहा है. शिक्षा, तकनीक और विज्ञान के रास्ते उनका मुकाबला कर सकते हैं : विप्लव साहू

More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं