जयश्री ताम्रकार
कलाकार ही होता है जो अपने जीवन में हर एक जिम्मेदारी को अपने किरदार में शामिल कर लेता है |संभावना डॉट कॉम के जरिये हम आपको रूबरू करा रहे हैं खैरागढ़ दाऊ चौरा निवासी
मणि कंचन केंद्र प्रभारी और कलाकार जयश्री ताम्रकार से जो हमेशा जज्बा और जुनून से भरी होती है ....
सवाल- कला में रुचि कब से है ? कहाँ से शिक्षा ली ?
जवाब-कला की कला की शिक्षा मै पहले मम्मी पापा से फिर इंदिरा कला से की लोक संगीत में एमए और कथक में डिप्लोमा किया है।
डांस में रुचि बचपन से थी।
सवाल-कला के क्षेत्र में अब तक का सफर कैसा रहा?
जवाब-सच कहूं तो अवसर मिला भी लेकिन लगता है प्लेटफार्म जैसे मिलना था नही मिल पाया,सबसे पहले मै स्कूल में डांस की
फिर रायपुर दूरदर्शन में कोरियोग्राफर के अलावा मेकअप का भी काम की ।
सवाल-कोई अवार्ड या कोई बात जो बताना चाहते हैं?
जवाब-डांस कंपीटिशन में बिहार गयी थी जहां मुझे बेस्ट डांसर का अवार्ड मिला है बिहार में मुंगेर जिला बरियारपुर में
मम्मी पापा सुमिरन धुर्वे सर शरीफ मोहम्मद सर डोंगरगढ़ के बच्चों को डांस इंडिया डांस में भी लेकर गई थी रायपुर ऑडिशन में
जिसमें मेरी गुड़िया भी गई थी सेकंड राउंड तक गई है।
सवाल-अभी आप क्या करते है?
जवाब-अभी मैं बड़ी कंचन केंद्र धरमपूरा खैरागढ़ जहां डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन करते हैं वहां इंचार्ज हूं और गौठान की प्रभारी भी हू अभी भी डांस सिखाती हूं और कॉम्पिटिशन में बच्चों को लेकर जाती हूं।