बॉलीवुड फिल्मों की अदाकारा अंकिता परमार की  अभिनय में वो जादू है कि जो भी एक बार देखे, उनकी कला के कायल हो जाएंगे। उनकी एक्टिंग में जीवंतता झलकती है. वे कहती है की मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। जो मन में ठान लेती हूं उसे पूरा करके ही रहती हूँ। वे अपने कला व मॉडलिंग के दम पर पहचान बनाना चाहती है. उनका कहना है कि बॉलीवुड के  सभी कलाकार उनके आदर्श है। क्योंकि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है। मैं अपने कामों से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। अंकिता परमार कहती है कि मैं कभी निराश नहीं होती। यही उनकी सफलता का राज है. मुंबई के बेहतरीन निर्देशकों में से एक विट्ठल वेतुरकर के हिन्दी फिल्म "माहेरू में उनकी कला व एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। अंकिता परमार ने  बातचीत में  बताया की मेरी फर्स्ट मराठी फिल्म में मैंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका की थी जिसका नाम प्रेम संकट  है पद्मावत फिल्म में जिस  दीपिका पादुकोण ने  अलहदा  एक्टिंग की उस तरह भूमिका निभाने की बड़ी तमन्ना है ।अपनी फेवरेट हेरोइन के बारे में बताया की विद्या बालन जूही चावला है  भविष्य में यदि मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की दिली ख्वाहिश  है। लॉक डाउन समाप्त होते ही विट्ठल सर की हिंदी वेब सीरीज भ्रम में मुझे लीड हीरो अमित डोलावत के साथ बेहतरीन केमेस्ट्री के साथ बहुत वर्क करना है