रायपुर।   ●    एक्टिंग के प्रति रुझान कब से है |

जवाब-  बचपन से मॉडल और एक्टर बनने का शौक़ था और यह शौक  अब जूनून में शामिल हो गया है।

 

● कभी फ़िल्म में एक्टिंग किये कितने फिल्मों में  किये |

 जवाब- हां फिल्म इंडस्ट्री में थोड़ा बहुत काम कर चुकी हूं 1-2 फ़िल्म भी है।

●  वेब सीरीज भ्रम को लेकर अपने बारे में  कुछ बताये ?

जवाब-वेब सीरीज भ्रम में मौका मिलना मेरे लिये सौभाग्य की बात है।

इंडस्ट्री में मुझे पहला मौका विट्ठल सर ने अपने एलबम में दिये।इतने बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने का मौका मिला है।