खैरागढ़ : कोरोना काल के मुश्किलों के बीच निकाला गया सोशल मीटिंग एवं पढ़ाई का ज़रिया अभी भी कारगर साबित हो रहा है और उसी तकनीक को अपनाते हुए जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू ने ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया. जिसका विषय था समाज हित की बात,  उप विषय थे- आर्थिक आत्मनिर्भरता- कदम क्या क्या होना चाहिए? सार्वजनिक नेतृत्व के लिए आवश्यक तत्व, युवा पीढ़ी का कर्तव्य और हमारा दायित्व। यह तीनों विषय खासकर के युवाओं के लिए रखा गया था। आत्मनिर्भरता और सार्वजनिक नेतृत्व को जोर देते हुए इस पर बात की गई और इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे पं. घनश्याम प्रसाद साहू सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर, सहायक वक्ता रहे राधेश्याम साहू, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा और विप्लव साहू. जो अपनी सोशल एक्टिविटी के लिए पहचाने जाते हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि हम अपने रात के समय को और घर में बैठ कर दूर के ज्ञानी एवं अनुभवी पुरुषों से जीवन के लिए कुछ अच्छी अनुभव ले सके जिससे युवा अपने जीवन की कठिनाईयों को समझ सके और उसका निवारण कर सके। इस कार्यक्रम में बतया गया कि राज्य कृषि आधारित व्यवस्था है जिसमे शुद्ध आइल निर्माण, शिक्षित काबिल युवाओं को स्कूल्स और कालेज में अध्यापन, तकनीकी यंत्र सुधार कार्य बढ़िया रोजगार दे सकता है. राधेश्याम जी ने लीडरशीप और उधार के गणित पर बात की. विप्लव साहू ने गणित शिक्षा को मात्र डीग्री य नौकरी के लिए नहीं बल्कि समाज, दुनिया, विज्ञानं और उसके व्यावहारिक होने पर बात राखी. राज्य भर से लगभग 45- 50 लोग जुड़े रहे जिन्होंने वेबिनार का लाभ उठाया और अपने विचार भी व्यक् किए.