बचपन से एक्टिंग के प्रति रुचि रखने वाली और सतीश जैन निर्देशित मया फ़िल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली ऊषा विश्वकर्मा को फ़िल्म इंडस्ट्री में 14 साल हो गये। ऊषा अब तक 70 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं छतीसगढ़ी सिनेमा में उन्हें कौन नही जानता। मां -भाभी के रोल में ज्यादा रही है और सम्मान प्राप्त भी हैं। उषा इंटरनेशनल अवार्ड फ़िल्म भूलन द मेज में भी अपनी एक्टिंग कर चुकी है।वही कॉमेडी भी करती हैं उषा बताती है कि उन्हें खलनायक का किरदार करने की इच्छा है। उषा बताती है कि भोजपुरी में राम लखन,मेहंदी लगा के रखना2 ,हथकड़ी2,सौदागर, अन्य फिल्में की है। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म राजा छत्तीसगढ़िया में टूनटून के रोल में बहुत मजा आया। छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्में बन रही है और जिसे दर्शकों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है।
साक्षात्कार
सीजी फिल्मों की कॉमेडियन, खलनायक का रोल करने की तमन्ना रखती है-उषा विश्वकर्मा
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं