रायपुर l कोरोना वायरस के कारण फिल्म सेल्फी बेबो की शूटिंग चलते शासन के आदेसा नुसार स्थगित कर दी गई, प्रोड्यूसर भूपेंद्र सोनकर और हेमलाल श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद सेल्फी बेबो की पूरी टीम ने मिल कर यह फैसला लिया कि कोरोना की इस लड़ाई में हम देश के साथ हैं जैसे ही राज्य सरकार हमें आदेश देगी बहुत जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी जाएगी । भूपेंद्र सोनकर और हेमलाल श्रीवास सहित फ़िल्म यूनिट ने पूरे देशवासियों से निवेदन किया करोना महामारी कि इस लड़ाई में आप भी देश का साथ दे अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें और 15 अप्रैल की तारीख तक हो सके तो काम को रोक दे और अपने घर पर ही सुरक्षित रहे| निर्माताओं अपने घर में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करे और कोरोना से बचने के लिए हर नियम का ध्यानपूर्वक पालन करे | सेल्फी बेबो की टीम पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है|
लॉक डाउन में रुकी हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फ़ी बेबो की शूटिंग
- News Desk
- Entertainment
- Hits: 671
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं