खैरागढ़ : शिक्षा और जागृति के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने 23 अगस्त को अपना जन्मदिन स्कूल, अस्पताल और खिलाड़ियों के बीच में जाकर मनाया। खैरागढ़ के स्थानीय इंग्लिश मीडियम इग्नाइट स्कूल, छुईखदान के आशा हॉस्पिटल और मुढ़ीपार के मिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड जाकर अपना जन्मदिन मनाया।

स्कूल के छात्र किसी लीडर को अपने बीच पाकर कौतुहल और खुशी से आल्हादित हो उठे। छात्रों ने ताली बजाते हुए गीतों से विप्लव साहू को जन्मदिन की बधाई और स्कूल स्टॉफ के साथ प्राचार्य स्नेहा देवांगन ने शुभकामनाएं दी। बच्चो से बधाई प्राप्त करते हुए उन्होंने सबको प्यार भरा शुक्रिया अदा करते हुए उनके अच्छे और स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिए। छुईखदान में अपना बर्थडे केक काटते हुए सभी साथियों डॉ जितेंद्र ताम्रकार, दीपेश वर्मा, कामिनी चंद्राकर, योगिता चंदेल, दीपमाला वर्मा, लिकेश्वरी वर्मा, तेजेश्वर जंघेल और दानेश्वर ने अच्छी सेहत की कामना किये। मुढ़ीपार में जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, सरपंच कुमारी सिन्हा, जैनेंद्र साहू, शिवलाल साहू, वकेश वर्मा और खिलाड़ियों से बातचीत में उन्होंने कहा हम सबको पढ़ने और खेलने के लिए समय निकालना चाहिए, यह ज्ञान और यौवन का शास्वत रहस्य है।