14  फरवरी 2023 को राष्ट्रीय स्तर कला साधक सम्मान से सम्मानित फिल्म बलिदानीराजा गुरुबालकदास की हिरोइन अमरौतिन घृतलहरे का जो गुरु घासीदास बाबा के छोटी बहु रानी मुटकीमाता का रोल अदा की है जब अमरौतिन घृतलहरे को सम्मानित करने बुलाया गया तो समाज वालों ने अपनी दिल की बात कही की जब आप सम्मान लेने आवोगे तो हम सब आपको रानीमुटकीमाता के गेटअप में देखना चाहते हैं तो हमारी अभिनेत्री अमरौतिन रानीमुटकीमाता के रूप में सम्मान लेने पहुंची लोगों की भारी भीड़ अमरौतिन जी का एक झलक देखने के लिए बेसब्री सें इंतजार कर रहे थे जैसे ही पहुंची भारी भीड़ लग चुकी थी लोग सेल्फी लेने उमड़ पड़े बहुत लोगों ने अभिनेत्री का पैर छुकर कर कहा साझत माता हमारे बीच आ गयी एसा लग रहा है बोलने लगे और पदम श्री डॉ. राधेश्याम बारले, अमरीता बारले अलीम बंशी और भी बहुत से पदमश्री  के हाथों अभिनेत्री अमरौतिन घृतलहरे को राष्ट्रीय स्तर कला साधक सम्मान से नवाजा गया  साथ ही अलीम बंशी  का सम्मान किया गया और अमरौतिन ने अपने फिल्म बलिदानीराजा गुरुबालकदास का प्रमोशन कर फिल्म के  बोली और अपने समाज के लोगों को कही  मैं आपमन के लईका हव यह बोलकर समाज से अपील की जब फिल्म रिलीज होगी आप सब जरूर आईएगा देखने अभिनेत्री के मुंह से यह सुनकर समाज वाले चारों तरफ से जय जय सतनाम की जयकारा गुंजने लगी