संभावना.रायपुर | रंग झांझर स्टारडम सिने अवार्ड का आयोजन स्थानीय मैग्नेटो मॉल के आगे "प्रतिष्ठा पैलेस " जी.ई रोड रायपुर में शाम 5 बजे से किया जाना प्रस्तावित हैं। कार्यकर्म के प्रमुख्य आयोजक योगेश अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने जिन जिन कलाकारो का योगदान रहा है उन्ही के माध्यम से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हे सम्मानित इस कार्यकर्म के द्वारा किया जायेगा , सन 2022 की छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अवार्ड के लिए चयनित कर लगभग 33 कैटेगरी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड दिए जायेंगे। इसके अलावा यहां की कला संस्कृति को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए आगे बढ़ाने में जिन लोगों की सहभागिता है, उनको भी इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजक योगेश अग्रवाल ने बताया लगभग 50 से ज्यादा अवार्ड दिया जाएगा , इस कार्यकर्म में पद्मश्री से सम्मानित को भी आदर पूर्वक आमंत्रित किया गया है , इसके अलावा बॉलिवुड से प्रसिद्ध निदेशक को भी कोशिश चल रही है। पद्मश्री तीजन बाई इस कार्यकर्म में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी योगेश अग्रवाल ने बताया इस कार्यकर्म को मूर्त रुप देने के लिए एक कोर टीम बनाई गई है । जिसमे अलीम बंशी ,अलक रॉय, राजेश मिश्रा , अनुपम वर्मा, सुनील तिवारी, दिलीप नामपल्लीवार, केसर सोनकर, संगीता निषाद, नवीन लोढ़ा , अमरजीत सिंह संधू, बंटी भाई, मनीष मानिकपुरी आदि है । अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सार्थक सहभागिता को उभारने 12 फरवरी को "रंग झाझर "स्टारडम सिनेमा अवार्ड .
- News Desk
- Entertainment
- Hits: 39
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं