*निर्माता आजम खान टीएमजी फिल्म्स के बैनर तले जल्द बनाएंगे हिंदी एल्बम*
टीएमजी फिल्म्स के ओनर आजम खान जल्द ही एक हिंदी म्युज़िक वीडियो का निर्माण करने जा रहे हैं।
उनकी कंपनी टीएमजी फिल्म्स 2016 से मार्केट में काम कर रही है। बहुत जल्द चंबल बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता रवि यादव के साथ हिंदी म्यूजिक वीडियो बनाने का प्लान कर रहे हैं। बता दें कि टीएमजी ने काफी इवेंट्स भी ऑर्गनाइज किए हैं और बहुत जल्द टीएमजी फिल्म्स बड़े लेवल की भोजपुरी फिल्म और गाने भी बनाने जा रही है।
टीएमजी के मालिक आजम खान का कहना है कि हमारी कंपनी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए बनी है। हम अच्छी फिल्मे अच्छे गाने के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे। टीएमजी के ओनर आजम खान पब्लिक से सपोर्ट चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि आजकल म्युज़िक वीडियो किसी फिल्म सॉन्ग की तरह शूट हो रहे हैं, जिसमें एक कहानी होती है, एक कॉन्सेप्ट होता है। आज़म खान द्वारा निर्मित अल्बम भी काफी बेहतरीन होने वाला है जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।