हिस्टोरिकल फिल्म बलिदानीराजा गुरुबालकदास का सेकंड शूट शेड्यूल कंम्लीट हुआ। फ़िल्म में एक्टर *ओम त्रिपाठी गुरूबालकदास* के रोल में वहीं छोटे भाई *राजाअगरदास के रोल में गुरू खुशवंत* नजर आयेंगे।
कुछ समय पहले जी5 एप ओटीटी पर इंटरनेशनल फ़िल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे देख लोग फ़िल्म बाहुबली के किरदारों को याद किये। कमोबेश इस फ़िल्म में भी ऐसा ही कुछ होगा। टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसमें 3 लीड एक्ट्रेस हैं दर्शक का कहना है जैसे बाहुबली में एक्ट्रेस अनुष्का की रोल में मीरामाता (सानिया कंबोज)और राधामाता (नेहा शुक्ला) दिखाई देगी और *मुट्कीमाता (अमरौतिन घृतलहरे) बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के रोल अदा करते दिखाई देगी राजाअगरदास और रानीमुटकीमाता का वंशज जो है राजागुरू खुशवंत साहेब स्वयं राजा अगरदास का रोल निभा रहे हैं स्वयं धर्मगुरु काम कर फ़िल्म निर्माण में आशीर्वाद दे रहे हैं। बाबा की जीवंत कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी जिसका इंतजार दर्शकों को है। फ़िल्म के डायरेक्टर प्रो.डाॅ.जे.आर सोनी, अमीर पती हैं असोसिएट डायरेक्टर अमरौतिन घृतलहरे असिस्टेंन डायरेक्टर कीस इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के बहुत से कलाकार दिखाई देंगे ।
हिस्टोरिकल फिल्म बलिदानीराजा गुरुबालकदास का सेकंड शूट शेड्यूल कंम्लीट
- News Desk
- Entertainment
- Hits: 309
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं