खैरागढ़ : अन्य पिछड़े वर्ग के हित संवर्धन एवं संरक्षण हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं में समान हिस्सेदारी के लिए ओबीसी महासभा की ओर से संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू की अगुवाई में 30 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सौंपा। ज्ञापन में ओबीसी के उत्थान के लिए राष्ट्रीय एवं जाति जनगणना, जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, मंडल कमीशन को पूर्ण रुप से लागू करना, छत्तीसगढ़ के कृषि प्रधान राज्य होने के कारण विद्यालयों में कृषि संकाय खुलने, ओबीसी कोटा के विद्यार्थियों के लिए क्रीडा छात्रावास एवं छात्रवृत्ति की सुविधा जाति आधार पर, नए जिले में परीक्षा केंद्र बनाना आदि तमाम शैक्षिक राजनैतिक औद्योगिक विषयों पर मांगे हैं जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, विद्यार्थियों से लेकर महिलाओं तक की कल्याण को ध्यान में रखते हुए दी गई है। जिस प्रकार एसटी एससी को जाति आधार पर सुविधाएं दी जाती है, उसी प्रकार जाति के आधार पर ओबीसी के साथ भी न्याय करने की मांग है। ज्ञापन सौंपते वक्त विप्लव साहू समेत शिवेंद्र वर्मा, नीलेश यादव, देवहुति साहू, अन्य ओबीसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
Articles
राष्ट्रीय जनगणना, शिक्षा, कृषि सुधार, राज्य व्यवस्था में सम्पूर्ण बदलाव के लिए ओबीसी महासभा का 30 सूत्रीय ज्ञापन
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं