खैरागढ़  | 27 अगस्त को रावणभाठा मैदान रायपुर मेंओबीसी महासभा और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छत्तीसगढ़ और पिछड़ा वर्ग के सभी संघो के तत्वावधान में  एक दिवसीय महासम्मेलन रूप में  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सरगुजा से लेकर बस्तर तक के  संभाग और जिलों से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। और राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा। ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग के सभी जिलों और उनके प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल हुए। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जिलाध्यक्ष किशोर निषाद के नेतृत्व, मोहला-मानपुर-चौकी जितेंद्र पटेल, राजनांदगांव खिलेश्वर पल, बालोद यज्ञदेव पटेल, दुर्ग टी आर साहू, कवर्धा पूर्णिमा चंद्राकर, बेमेतरा पंचम साहू ने अगुवाई की ।

सम्भाग अध्यक्ष विप्लव साहू और संभाग महासचिव इंजी. महेंद्र कुमार के निर्देशन में तीनों दुर्ग संभाग से  500 से अधिक सक्रिय वरिष्ठजन, सरकारी कर्मचारी, युवा और महिला कार्यकर्ता शामिल हुए। विप्लव साहू ने कहा यह अधिकार की लड़ाई 4 दशकों की नहीं 2000 सालों की है ओबीसी महासभा प्रमुख राधेश्याम साहू और पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ प्रमुख ओमप्रकाश साहू ने मांग उद्बोधन में राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछडा वर्ग की जातिवार गिनती और पूरे देश में संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी की मांगों के साथ 10 सूत्रीय विभिन्न मांगों में प्रत्येक जिलों में ओबीसी हॉस्टल और राजधानी रायपुर में ओबीसी महासभा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग संघ कार्यालय के लिए जमीन की मांग की गई।