खैरागढ़ | किल्लापारा स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर में  रक्षा यादव ,दीपिका  भांडेकर, शमा फतिमा के  नेतृत्व में  महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र रजक के आतिथ्य में फूल झाड़ू ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते शैलेन्द्र रजक ने  कहा कि व्यापारिक और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं युवाओं के और महिलाओं को अपने कार्य का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करता है प्रदेश का संपूर्ण विकास केवल तभी संभव है जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें प्रदेश तभी आगे बढ़ सकता है । रक्षा यादव ने कहा कि  महिलाओं की सहभागिता  आज के दौर में हर क्षेत्र में जरूरी है। जब तक हम खुद बढ़ेंगे तभी हम बराबरी की बात कर पायेंगे इसलिए हमारी संस्था  रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।