रायपुर | ओबीसी महासभा द्वारा कर्मा धाम, संतोषी नगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के संस्थापक सदस्य विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम की मौजूदगी में दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ने कहा कि ओबीसी महासभा के माध्यम से राजनीतिक सोंच पर बदलाव और वोट की महत्वपूर्णता पर लोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है। जिससे लोग सही लोगों को चुनकर विधानसभा और संसद में भेज सके। और उन लोगों को भी पहचानना होगा जो अब तक भारत के सबसे बड़े समुदाय ओबीसी का 52% वोट लेकर उनके साथ छल करते आ रहे है। कैडर कैंप को हमें चुनाव प्रचार के बराबरी में खड़ा करके ही आगे बढ़ना होगा ताकि समाज का एक बड़ा वर्ग जो चुनाव, राजनीति और नेताओं से एलर्जी रखता है उनके विकल्प के रूप में समाज के जागरूक और बौद्धिक लोग सामने आ सके। मान्य कांशीराम को उद्धरित करते हुए कहा कि राजनीति में सफल हो या न हो, सत्ता में भागीदारी हो या ना हो, लेकिन सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए। क्योंकि समाज का एक बड़ा वर्ग अपने वोट को तभी बेचता है, जब वह अपने वोट की कीमत नहीं समझता। हमें समाज को यह बताना होगा कि बड़े से बड़ा नेता भी चुनाव के मौसम में, भिखारी और गरीब आदमी के सामने लाचार हाथ जोड़कर वोट मांगने के लिए खड़ा होता है। एकमात्र बचे हुए अमूल्य ताकत, वोट को देश का विशाल अन्य पिछड़ा वर्ग समाज अब समझ चुका है और वह अपना वोट शराब, पैसे,कपड़े आदि प्रलोभन में बेचने से बच रहा है और भारत का लोकतंत्र अब धीरे-धीरे और मजबूत होता जा रहा है। विपरीत मौसम में भी आने के लिए विप्लव साहू ने भर से आए हुए कार्यकर्ताओं को साधुवाद ज्ञापित किया, प्रशिक्षण कार्यशाला में 28 जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए ।
अमूल्य ताकत, वोट को देश का विशाल अन्य पिछड़ा वर्ग समाज अब समझ चुका- विप्लव साहू
- News Desk
- Chhattisgarh
- Hits: 393
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं