खैरागढ़ :- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती 20 अप्रैल को ग्राम मारूटोला में बौद्ध समाज के नागरिको ने आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू अध्यक्षता मंशाराम सिमकर विशेष अतिथि एड शेखू वर्मा, बहादुर कुर्रे, संतोष मारिया, शिक्षक मुलेन्द कोठले उपस्थित थे. सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात बुद्ध वंदना प्रारंभ की गई अतिथियों का स्वागत सत्कार करने के पश्चात अतिथियों ने बारी-बारी से उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने कहा कि आमजन और महिलाओं को वोट देने का अधिकार डॉ आंबेडकर ने दिया। जिससे प्रेरणा लेकर दुनिया के कई देशों ने महिलाओं को वोट का हक दिया। इस अधिकार को बहुत सोंच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। मेरा स्पष्ट मानना है कि सबसे बड़ा गंवार वह होता है जो राजनीतिक रूप से गंवार होता है। इसलिए बिना किसी के बहकावे में आये, आने वाले भविष्य के लिए वोट करें। क्योकि आपके एक वोट से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, महंगाई आदि सब सुविधाएं प्रभावित होती है।
सभा को संतोष मारिया बहादुर कुर्रे, शिक्षक मुलेन्द्र कोठले, शेखू वर्मा ने संबोधित किया। अध्यक्ष मंसाराम सिमकर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम और आप को स्कूलों में बैठने का अधिकार नहीं था उन्होंने काफी संघर्ष करके हमें स्कूलों में पढ़ने का अधिकार दिलाया डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति हमें सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन तोरण केलकर ने किया वही आभार प्रदर्शन उमेंद ऊके नें किया इस दौरान समिति के अध्यक्ष राधेलाल ऊके, राजेंद्र ऊके, राधेश्याम ऊके असवन ऊके, हरिनारायण हुमने, लक्ष्मण चंद्रपुरे, नारायण ऊके, सुमेर केलकर, भुनेश्वर केलकर, गजाधर केलकर, लाला मेश्राम, रति बसोड, भागबली बंसोड, बुधारु बंसोड, समालिया बोमले सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।