खैरागढ़ | महर्षि मुक्तानंद स्कूल मड़ौदा में वार्षिकोत्सव डॉ. जीवन यदु के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रशांत झा संकल्प यदु, यशपाल जंघेल और उपसरपंच जितेन्द्र सिंह वर्मा रहे । अध्यक्षता सरपंच कौशल्या बोधन लहरे ने की ।

मुख्य अतिथि डॉ. जीवन यदु ने कहा कि ज्ञान चारों ओर बिखरा हुआ है , जरुरत है उसे समेटने की । ऐसे वार्षिकोत्सव के आयोजन से विद्यार्थियों को ज्ञान को समेटने का मौका मिलता है , उनका चहुंमुखी विकास होता है और शाला अपने पूर्णता को पाता है। डॉ.प्रशांत झा ने कहा कि विद्या के साथ संस्कार का समन्वयन वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन से होता है और किसी प्राइवेट संस्थान के द्वारा होना बहुत बड़ी बात है ।
संकल्प यदु ने पूरे गांव को बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मोबाइल के प्रभाव से बच नहीं सकते ,पर इस वार्षिकोत्सव में गांव वासियों के द्वारा लोकवाद्यों के साथ सस्वर गायन का बताता है हमारी सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ाव अभी भी बाकी है और भविष्य के प्रति आश्वस्त करता है । यशपाल जंघेल ने कहा वार्षिकोत्सव से छात्रों के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास होता है और शिक्षा के मूल उद्देश्य याने मनुष्य को वैचारिक रूप से समृद्ध करने को पूरा करता है।

इसके पहले स्वागत भाषण में संस्था के संस्थापक गिरधर सिंह राजपूत ने कहा कि वार्षिकोत्सव 2023 इसलिए महात्वपूर्ण है कि आज हमारी संस्था में शिक्षा के मूल्यों से जुड़े अतिथियों ने एक साथ आतिथ्य को स्वीकार कर हमें अनुग्रहित किया है और परिचय देते हुए बताया कि डॉ.जीवन यदु जी जनकवि वरिष्ठ साहित्यकार है और लाला जगदलपुरी राज्य अलंकरण मिलने के बाद पहली बार हमारे गांव आए हैं , 

अंचल के योग शिक्षक रेख राम साहू के द्वारा योगमय स्वागत का प्रर्दशन किया गया, साथ ही पाठ्यक्रम में शामिल डॉ. जीवन यदु के गीतों को स्वागत गीत का आधार बनाकर शाला के बच्चों ने गाया । तत्पश्चात संस्था और गांव को गौरवान्वित करने छात्र-छात्राओं और पालकों को सम्मानित किया गया , जिसमें डॉ.मनीषा चंदेल को एम.बी.बी.एस. पूर्णकर बाजार अतरिया में पदस्थ होने और सुश्री लुकेश्वरी वर्मा को पी.एस.सी. गंडई में पदस्थ होने पर नारी शक्ति सम्मान , सुश्री मंजूश्री साहू को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर ग्राम गौरव सम्मान और रेख राम साहू को निःशुल्क योग शिक्षा ओर प्रचार-प्रसार के लिए योग सेवा सम्मान, रामेश्वर पटेल को प्रगतिशील किसान सम्मान, दैनिक प्रभात फेरी में भागीदारी के लिए कुशल एवं साथी को ग्रामीण जागरण सम्मान तथा राजेश कुमार टंडन को श्रेष्ठ पालक सम्मान दिया गया ।

इसी बीच अध्यक्षीय उद्बोधन में कौशल्या बोधन लहरे ने कहा कि आज के समय भी इस तरह के आयोजन न सिर्फ बच्चों , बल्कि बड़ों में नयी ऊर्जा का संचार करता है । श्री जितेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि शाला में इस तरह की गतिविधियां गांव को जीवंतता प्रदान करती है । लगभग पॉंच घंटे चले और हजार से ज्यादा उपस्थित गांववासियों के वार्षिकोत्सव समारोह का आभार प्रदर्शन करते हुए प्रधान अध्यापक  रूपेन्द्र सिंह राजपूत ने कक्षा आठवीं और बारहवीं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पॉंच-पॉंच हजार रुपए देने की घोषणा करने वाले डाॅ. मनीषा चंदेल और आयोजन के जलपान के लिए छ: क्विंटल तरभूज दान देने वाले रामेश्वर पटेल का भी आभार व्यक्त किया । भूषण वर्मा नोडल-प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल मड़ौदा, कीसलाल दास साहू ग्राम पटेल, ईभूराम वर्मा, इन्दुर चंदेल सेवानिवृत शिक्षक , यादराम साहू, धनेश वर्मा, मनोहर साहू, रामचरण निषाद, राकेश सेन, संगीता शर्मा ,उमा उपाध्याय, मनीषा साहू , हमलेश चंदेल सहित ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही