संभावना.खैरागढ़ | उरईडबरी सलगापाठ में खैरागढ़ सर्किल यादव समुदाय द्वारा समारोह आयोजित किया गया। मुढ़ीपार सर्किल के अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, विप्लव साहू और तोपसिंह राजपूत और सरपंच गोपाल साहू शामिल हुए।
विप्लव साहू निरंतर दूसरे वर्ष यादव समुदाय के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता। अपना खुद का अनुभव साझा करते उन्होने बताया कि वे कृषि, फोटोग्राफी, शिक्षा, मार्केटिंग, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समाज मे जुड़ते हुए राजनीतिक जगह अर्जित करने में सफलता पाई है। सूचना और कंप्यूटर क्रांति ने विकास के नए दरवाजे सबके लिए खोले हैं। संचार क्रांति के इस दौर के बाद भी आज भी समाज में आर्थिक, सामाजिक असमानता भारी मात्रा में मौजूद है। लेकिन लेकिन इन दो असमानता के साथ ज्ञान की असमानता सबसे बड़ी चुनौती, खतरनाक स्तर पर है, जिसे कम किया जाना अति आवश्यक है। समान शिक्षा, ज्ञान और अवसर की उपलब्धता से ही गांव, कस्बों और शहरों के युवाओं, महिलाओं और सभी समुदायों का विकास किया जा सकता है।
गांव आधारित समाज सिर्फ मनोरंजन में सिमट कर नाच रहा है। हमे अवसरों और चुनौतियों की कोई फिक्र ही नहीं है, आने वाले कल की चुनौतियां या चिंता को भूलकर हम सिर्फ मस्ती में झूल रहे है। अगर विरासत में हमें समृद्धि मिली है तो हम हमारी आने वाली पीढ़ी को सिर्फ मनोरंजन नहीं दे सकते, हास्य विनोद से जीवन नहीं बनता, मनोरंजन से हमारा आने वाला कल सुनहरा नहीं हो सकता। बेहतर कल के लिए सोचकर प्लानिंग करना होगा, तब एक मजबूत समाज की बुनियाद रखी जा सकती है।

तोपसिंह राजपूत ने कहा कि पूरे उत्साह के साथ आयोजित इस आयोजन में युवाओं की रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोहा है, ऐसे सफल आयोजन होते रहने चाहिए। कार्यक्रम आयोजन में सर्किल अध्यक्ष बिरसिंह यादव उपाध्यक्ष वीरेश यादव, आरती सूर्यकांत यादव, जीतू यादव और बड़ी मात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और सैंकड़ों की संख्या में नागरिक शामिल थे।