महीने भर से हड़ताल में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के केसीजी जिला इकाई ने दुर्ग संभाग आयुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । संयुक्त मंच ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है क्योंकि हमारा मानदेय बहुत ही कम है। आपने वादा किया था कि जैसे आपकी सरकार छ.ग. में बनेगी आप तत्काल हमारा मानदेय बढ़ायेंगे, कलेक्टर दर करेंगे। लेकिन आपकी सरकार आये लगभग 04 वर्ष हो गया है उसके बाद हमारा मानदेय नही बढ़ा है। बीच-बीच में हमने ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया फिर भी आपने हमारी मांगों को पूरा नही किया इसलिए हमें मजबूर होकर छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चित कालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकों को शासकीय कर्मचारी घोषित करें तब तक चुनाव के समय जो वादा किये थे उस वादे को पूरा करें ज्ञापन सौंपने वालों में रत्ना साहू ,पिंकी ठाकुर,लता तिवारी बदरूम निशा, बहुरा यादव ,रामकली यादव, धर्मशिला नेताम ,जय श्री गंधर्व पुष्पा पटेल, राजेश्वरी धुर्वे, भुनेश्वरी ,अनुपा जंघेल, प्रतिमा, सुनीता सेन, मैना वर्मा, रेखा वर्मा ,विमला वर्मा, शारदा कौशिक, उमा मंडावी शामिल रहे।