संभावना.रायपुर | छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग को 16% आरक्षण दिलाने के लिए भीम आर्मी छत्तीसगढ़ की विशेष बैठक रायपुर रेड क्रॉस भवन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में हुआ। बैठक में तमाम जिलों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए भीम आर्मी अब 16% आरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। आगामी 2 फरवरी 2023 को होने वाले महा आंदोलन आरक्षण बचाओ अधिकार बचाओ आंदोलन में भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के S. C. आरक्षित सीट से चुनकर गए अधिकारों के आवाज में चुप्पी साधे बैठे 10 विधायकों का उनके अपने विधानसभाओं में आक्रोशित पुतला दहन किया गया था दरअसल मामला छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षण के बंटवारे को लेकर चल रहे घमासान आंदोलन को अब भीम आर्मी ने बड़ा रूप देने का निर्णय लिया है जहां सरकार अनुसूचित जनजाति के लिए 32% अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27% तथा E.W.S. को 4% आरक्षण दिया लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग को उनके जनसंख्या के अनुपात 16% के जगह मात्र 13% आरक्षण दिया गया जिसे 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा में पारित कर दिया गया जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के दिलो-दिमाग में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके तहत 2 फरवरी को वृहद प्रदर्शन होगा । जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद खुद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने 2 फरवरी को रायपुर आएंगे अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित सीट से चुनकर गए 10 अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित विधानसभाओं में सभी विधायकों का शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया जा चुका है भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने निर्णय लिया था कि सर्वप्रथम 10 विधानसभाओं में अलग-अलग तारीख को पुतला दहन व शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार को आईना दिखाने के लिए आक्रोशित विरोध प्रदर्शन सीएम हाउस घेराव करके किया जाएगा लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन जारी है! 10 अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षित विधानसभा (1) सारंगढ़(2) बिलाईगढ़(3) सरायपाली(4) पामगढ़(5) मस्तूरी(6) मुंगेली(7) नवागढ़(8) अहिवारा(9) डोंगरगढ़(10) आरंग, में पुतला दहन किया गया था! अब सीएम हाउस का घेराव भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा जिसके नेतृत्वकर्ता स्वयं भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद होंगे!
CHHATTISGARH सीएम हाउस घेराव | आरक्षण बचाओ आंदोलन 2 फरवरी को शामिल होंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
- News Desk
- Chhattisgarh
- Hits: 97
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं