संभावना.खैरागढ़। संगीत व कला के लिये प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में इन दिनों अलग ही ताल चल रहा है। सोमवार को इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमित जैन के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
क्या है मामला
विश्वविद्यालय में ओडिसी विभाग में पदस्थ प्राध्यापक सुशांत कुमार दास का स्टूडेंट से अश्लील वीडियो कॉल का मामला सामने आया है। वीडियो फुटेज लोगों के पास तेजी से वायरल हो रहा है।उक्त घटना की एनएसयूआई के नेताओ के पास जानकारी आते ही जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने साथियों के साथ प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे कुल सचिव आईडी तिवारी से कहा कि आरोपी प्राध्यापक के ख्याल कड़ी कार्यवाही करें । इस अवसर पर ,नदीम मेमन ,हरजीत सिंह,वासु सिंह,सचिन साहू , विश्वजीत सिंह,पूनम राजपूत ,सूरज देवांगन,योगेश चंद्राकर, लिमांशु चंदेल, सूरज महिलांगे,दीपेश चंद्राकर,चंदन साहू रानू खान दमन वर्मा ,आशीष बघेल ,पिंटू , ओम श्रीवास्तव एवम एनएसयूआई के अन्य साथी उपस्थित रहे।
विवि में अश्लील हरकत की शिकायत हमें बहुत दिन से मिल रही थी। जिसके खिलाफ लगातार जुटे थे। जब पुख्ता जानकारी मिली तब हमने प्रदर्शन किया है। एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही की मांग की गई है अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
.सुमित जैन जिलाध्यक्ष एनएसयूआई
आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी 2 दिन बाद एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।.
आई डी तिवारी कुल सचिव