संभावना. खैरागढ़ | रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती अवसर पर युवा दिवस समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे एवं छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र दार्शनिक आचार्य नरेन्द्र नाथ से स्वामी विवेकानन्द बनने तक एवं शिकागो के धर्म सम्मेलन में कही बातों को रेखांकित किया। उनका कथन उठो जागो और चलो , तब तक न रुको जब तक अपना लक्ष्य प्राप्त न कर लो को पालन में लाने कहा। छात्रों से स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं आदर्शों को आत्मसात कर व्यक्तित्व विकास की बात कही। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने स्वामी विवेकानंद के विश्व कल्याण की भावना को बताते हुए युवा शक्ति को जगाने कहा। साथ ही देश सेवा को समझाया। इस अवसर पर शिक्षक सुरेश आडवानी , मुकेश वाधवानी , यशपाल जंघेल ने अपने विचार प्रस्तुत किये । प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे एवं छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने रासेयो के युवा विकास --- राष्ट्र विकास डायरी छात्रों को वितरित किया । राष्ट्रीय युवा दिवस पर किरण कोसरे , फ़िरदौस बेग , कीर्ति मंडावी , भोलेश्वर वर्मा, भूपेंद्र साहु, खिलावन नेताम , गोकुल टंडन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
KHAIRAGARH | रानी रश्मि देवी सिंह कालेज में मना युवा दिवस
- News Desk
- Chhattisgarh
- Hits: 111
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं