संभावना.खैरागढ़।कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने आज जिला कार्यालय सभाकक्ष मे समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य शासन द्वारा जारी निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही गणतंत्र दिवस मनाए जाएंगे। उन्होने कहा कि जिले के प्रथम राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्य विभाजन किया गया । सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्राथमिकता से करेगे। जिला मुख्यालय मे मुख्य समारोह का आयोजन स्व. राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। गणतंत्र दिवस एवं पूर्व संध्या 25 जनवरी 2023 की रात्रि जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जावेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बजाये जाने वाले गाने देश भक्ति, सुरुचिपूर्ण एवं सामायिक हो।
बैठक मे कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा,डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू , अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुश्री रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी राव, डी.पी.आर. से डॉ. मक़सूद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने आयोजित बैठक के दौरान शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होने अधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने को कहा तथा उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं एवं निर्देश दिए है उन्हे शतप्रतिशत समय सीमा के भीतर पूर्ण करना है। कलेक्टर ने बैठक में स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधित आवेदनों का निराकरण, शासकीय भूमि का आवंटन, व्यवस्थापन, निकायों की सम्पत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, नजूल भूमि का आवंटन/व्यवस्थापन, अवैध निर्माण का नियमितिकरण, आवासीय भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों का नियमितिकरण आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान, कोविड-19 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। खनिज विपणन वर्ष 2022 23 में धान की खरीदी 2383 035 क्विंटल व 48882.05 लाख राशि भुगतान हो चुका है। वर्तमान में 1603460 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है मिलर्स द्वारा 1409605 किवंटल धान का उठाव किया जा चुका है । समिति द्वारा 2191 किसानों का टोकन जारी हुआ है। ऐप के जरिए 1008 किसानों के आगामी दिनों के लिए टोकन कटे हुए हैं।जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई । पीएचई विभाग के अधिकारियों को कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही के लिए जिलाधीश द्वारा गहरी नाराजगी जताई गई। । समीक्षा बैठक में अनुपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों 1 दिन वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में बिना किसी महत्व पूर्ण कारण के जिला व ब्लॉक के स्तर अधिकारियों की अनुपस्थिति अनुशासनहीनता उच्चतम स्तर को प्रकट करता है। मुख्य मार्गों में शौचालय निर्माण, आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती, हाईटेक नर्सरी, गोधन न्याय योजना अंतर्गत नवाचार को प्रोत्साहित करने, कृष्ण कुंज में पौधों,झूला,कुर्सी की व्यवस्था, भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र में भवन निर्माण के दिशा निर्देश, सड़क मार्गो को गायों से मुक्त कर आवारा पशुओं को कांजी हाउस में रखने विशेष अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई।