संभावना.खैरागढ़| छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुआ,घुरूआ,बारी के तहत केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के निर्देशन में गौठान ग्रामों के आसपास के कृषकों को राज्य पोषित बाड़ी विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष पर्यन्त तीनो मौसम (खरीफ,रबी और जायद)में प्रति कृषक राशि रु1000 (एक हजार रु मात्र)के सब्जी बीज फल पौधे एवम सब्जियों के पौधे उनकी निजी बाड़ियों में रोपित कर सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना है।इसी तारतम्य में केसीजी जिले के दोनो विकासखंडों खैरागढ़ और छुईखदान के पांच पांच सौ कृषकों का चयन किया गया है,इन चयनित हितग्राहियों को योजना के प्रावधान के अनुरूप खरीफ मौसम में कटहल, मुनगा, नींबू,अमरूद एवम पपीता,के पांच पांच पौधे तथा उन्नत सब्जी बीज लौकी,सेमी,हल्दी एवम अमारी भाजी का वितरण जिले के 1000 कृषकों को किया जा चुका है तथा रबी सीजन में भी 1000 कृषकों को टमाटर एवम बैगन के उन्नत पौधों का वितरण कार्य जारी है।
जिला उद्यानिकी अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मेहरा ने बतायाकि राज्य शासन के गाइडलाइन के अनुसार खैरागढ़ विकासखंड में उद्यानिकी विभाग द्वारा 4 क्लस्टर के 9 ग्रामों के 500 कृषकों का चयन किया गया इस प्रकार जिले के 1000 कृषकों को उन्नत फल पौधे तथा सब्जी बीजों का वितरण कर सब्जी एवम फल उत्पादन हेतु प्रेरित किया जा रहा है, वहीं राज्य पोषित योजना 2022-23 अंतर्गत खैरागढ़ व छुईखदान के विभिन्न ग्रामों कटंगीकला,बाजार अतरिया,ग्राम भेंडरा,फत्तेपुर,छछान पहरी के लगभग 200 कृषकों को रबी सीजन हेतु टमाटर, बैगन तथा वर्मी कंपोष्ट खाद प्रदान किया गया।जिससे भविष्य में कृषक सब्जी एवम फलों की अधिक से अधिक खेती कर आत्मनिर्भर बन सके।
केसीजी में फल और सब्जियों की खेती से बदलेगी किसानों की जिंदगी
- News Desk
- Chhattisgarh
- Hits: 128
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं