खून की कमी होने पर इंसान को ब्लड बैंक से अथवा रक्तदान कराकर खून चढ़ाना और जान बचाना तो आम बात है। एक गाय की जान बचाने दूसरे गाय की खून चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है। मूक मवेशी की जान बचाने पशु चिकित्सकों द्वारा किए गए इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। इस क्षेत्र में संभवत: यह पहला मामला है जब किसी गाय को दूसरी गाय का खून चढ़ाया गया है। पशु चिकित्सकों ने गाय की जान बचाने एक नया प्रयोग किया है। सामान्यत: मवेशियों का उपचार तो किया जाता है, खून नहीं चढ़ाया जाता।