गुलशन तिवारी |
उदयपुर | प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार केसीजी जिला युवा कांग्रेस के द्वारा ग्राम उदयपुर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को श्रमिक किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानो के कर्जा माफ 2500 रुपये धान खरीदी के साथ-साथ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी गोमूत्र खरीदी वर्मी कंपोस्ट उत्पादन नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत बाड़ी में स्व सहायता समूह के द्वारा सब्जी व अन्य फसलों का उत्पादन के साथ-साथ देश में सिर्फ छत्तीसगढ़ के भूमिहीन श्रमिकों को 7000 रुपये सालाना उनके खातों में सीधे देने जैसी योजनाओं को देखते हुए जिला युवा कांग्रेस खैरागढ़ छुईखदान गंडई के तत्वाधान में ग्राम उदयपुर में जिला युवा कांग्रेस प्रत्याशी गुलशन तिवारी के द्वारा किसानों व श्रमिकों को मिष्ठान व नारियल वितरण कर सम्मान किया गया श्रमिकों व किसानों ने हर्ष व्याप्त करते हुए कहा कि देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो सिर्फ किसानों व श्रमिकों के बारे में सोच रहा है उनके आय को दोगुनी करने के लिए नए-नए योजनाओं को ला रहे है आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद किसान मजदूर सुरक्षित है श्रमिक किसान सम्मान समारोह में मुख्य रूप से किसान व खेतिहर मजदूर मे मुख्य रूप से तीजऊ राम साहू रुकुम पाल विष्णु सेन रामसोहागी जंघेल विष्नी बाई निषाद फुल बाई यादव गोकुल यदु उमेंद्र यादव मन्नू निषाद राजकुमार शिवारे राजेंद्र निषाद कुंभलाल निषाद गरीबा यादव सोहनदास मांडले रमेंद्र यादव हीरासिंह नागवंशी रोशन धुर्वे राम कुमार विश्वकर्मा दसरी बाई विश्वकर्मा रीटन यादव रमेशया यादव व दर्जनों की संख्या में किसान व श्रमिकों को खेतों व घरों में जाकर सम्मान किया गया.
UDAIPUR |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को श्रमिक किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया
- News Desk
- Chhattisgarh
- Hits: 159
More articles from this author
- देशी गाय का खून चढ़ाकर बचाई जर्सी गाय की जान
- Kabir Singh के डायरेक्टर ने सख्त सजा की मांग की तो उन पर ही उठने लगे सवाल
- हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा जारी, राजनाथ सिंह बोले- कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार
- मैक्सिको में गोलीबारी, 21 की मौत, ट्रम्प चाहते हैं संदिग्धों का पूरी तरह सफाया
- वॉर्नर के तिहरे शतक पर पत्नी केंडिस ने महात्मा गांधी की ये पंक्तियां लिखीं